एसपी की गाड़ी देख रैली निकाल रहे सपा प्रत्याशी समर्थकों में मची भगदड़

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कोरोना महामारी के साथ ही आचार संहिता के चलते चुनाव के दौरान रैली आदि निकालनें में पूरी तरह से पाबंदी है| लिहाजा इसके बाद भी प्रत्याशी लोगों की जान को जोखिम में डालकर जुलूस निकालनें से बाज नही आ रहे|  सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के सपा समर्थित प्रत्याशी रैली निकाल रहे थे| उसी दौरान एसपी का काफिला आ गया| जिससे जुलूस में भगदड़ मच गयी| एसपी नें सीओ को जाँच कर मुकदमा दर्ज करनें के निर्देश दिये|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा क्षेत्र भ्रमण पर निकले| उसी समय जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सपा के समर्थन में चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी का जुलूस निकल रहा था| एसपी के काफिले को देखकर कस्बा तिराहे पर जुलूस निकाल रहे प्रत्याशी व उनके समर्थकों में भगदड़ मच गयी| जुलूस निकलता देख एसपी का पारा चढ़ गया| उन्होंने सीओ अजेय शर्मा को जाँच कर मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये|
सीओ अमृतपुर ने बताया कि जांच की जा रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी|