संक्रमण रोकने को शहर में सैनिटाइजेशन अभियानको हरी झंडी

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले के शहरी क्षेत्र में इन दिनों कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बन गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी बढ़ गई है कि विगत दस दिनों के अंदर ही शहर के विभिन्न मोहल्लों से प्रतिदिन तकरीबन दो सैकड़ा से अधिक मरीजों की पहचान कोरोना संक्रमित के तौर पर की जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें शनिवार को शहर के लाल दरवाजे पर हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन अभियान का शुभारम्भ किया| अभियान के तहत शहर के विभिन्य हिस्सों में सैनिटाइजेशन किया जायेगा| जिससे
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने में सहूलियत होगी| सैनिटाइजेशन में दमकल की गाड़ी और नगर पालिका के टेंकर लगाये गये|
शहर की सड़कों पर दिखा सन्नाटा
कोरोना कर्फ्यू के तहत शहर की सड़कें सन्नाटे की चादर में लपटी नजर आयीं| केबल खाली सड़कें कोरोना के खौफ की गबाही देती रहीं| लोग सुबह जरूरी काम निपटानें के बाद अपने-अपने घरों में कैद हो गये| जिसके बाद पूरे दिन सन्नाटा ही रहा| पुलिस भी पूरी तरह से निगरानी में मुस्तैद रही| जगह-जगह पुलिस अपनी नजरें जमाये रहीं| सड़क पर निकलनें वालों की जमकर क्लास लगी या जुर्माना किया गया|
ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|