फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना लगातार बढ़ रहा है| सांसद मुकेश राजपूत पत्नी सहित और अब सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी कोरोना संक्रमित हो गयें है| जनपद में आज नये कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 76 रहा, लेकिन इसके बाद भी यह विधालय लगातार नौनिहालों को पढाई के नाम पर बुलाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| जब जेएनआई टीम ने मौके पर हकीकत को परखा तो विद्यालय प्रशासन सफाई देनें में जुटा है|
दरअसल सरकार नें आगामी 30 अप्रैल तक सभी विधालयों में छात्रों को बुलाना पूर्ण रूप से बंद कर दिया है| कोरोना वायरस की चपेट में कही देश का भविष्य ना हो जाये इसको लेकर सरकार और जिला प्रशासन गंभीर हैं| लेकिन इसके बाद भी सदर विधायक में मोहल्ला सेनापति में सरस्वती शिशु मन्दिर लगातार छात्रों को बुलाकर शिक्षण कार्य करा रहा है| गुरुवार को भी छात्रों के विद्यालय से निकलनें की तस्वीर कैमरे में कैद हुई|
छात्रों से जब इस सम्बन्ध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ानें के लिए बुलाया गया| मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कक्षा 8 के लगभग 25 और कक्षा 9 व 10 के तकरीबन एक दर्जन छात्र पंहुचे | सुबह पंहुचने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे सभी अवकाश होनें पर निकले| जब विद्यालय प्रशासन से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी तो उन्होंने अपनी सफाई दी|
प्रधानाचार्य हुकुम सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी छात्र को नही बुलाया| छात्र ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी लेनें आये थे| उन्हें जानकारी देकर वापस कर दिया गया| विद्यालय में पढाई करानें की बात निराधार है|