जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने डॉ० अंबेडकर को किया याद

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के चांदपुर गौतम बुद्ध बिहार परिसर स्थित प्रतिमा पर बीजेपी नेताओं नें माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जलाई गयी| अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित कुमार पाल ने की।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने पूरे विश्व को समरसता का संदेश दिया उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में जाति वर्ग और लिंग के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया।  जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, संदीप कटियार, रामदास गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
फर्रुखाबाद नगर पश्चिम द्वारा बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नरकसा स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर दीपोत्सव कार्यक्रम दीप जला कर मनाया। नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने उनके आदर्शों पर चलने व दबे कुचले निर्धन असहाय लोगो की मदद करने का संकल्प लेने का आवाहन किया।  रामकिशोर सैनी, नगर मंत्री प्रदीप सक्सेना, राकेश बाथम,सेक्टर संयोजक मृत्युंजय पाठक, चिक्कू ठाकुर, संजीव वर्मा,दीपक आदि रहे।