कन्नौज की भीड़ से भरीं बसपा की जनसभा में अधिकतर कुर्सियां

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BSP

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जनसभा में कन्नौज व फर्रुखाबाद को मिलाकर 7 विधानसभा क्षेत्रों से समर्थक पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। लेकिन सर्वाधिक भीड़ कन्नौज के बसपा प्रत्याशियों के खाते में दर्ज की गयी। भोजपुर व अमृतपुर विधानसभा से भीड़ न के बराबर नजर आयी।

जनसभा में जनपद से सदर, भोजपुर, अमृतपुर व कायमगंज विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ ले जाने का लक्ष्य था। वहीं कन्नौज जनपद की विधानसभा क्षेत्र उमर्दा, छिबरामऊ व कन्नौज सदर से कार्यकर्ताओं और बसपा समर्थकों को बुलाया गया था। कार्यक्रम भोजपुर विधानसभा के अन्तर्गत कमालगंज कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था। इसके बाद भी भीड़ छिबरामऊ व कन्नौज सदर विधानसभा से अधिक नजर आयी। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र से ताहिर हुसैन बसपा प्रत्याशी हैं।

जनसभा भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में होने के बावजूद भी भीड़ उन आंकड़ों को पार नहीं कर पायी, जिन आंकड़ों की गिनती बीते कई दिनों से भोजपुर बसपा प्रत्याशी के साथ-साथ जनपद के अन्य प्रत्याशी करते आ रहे है। भोजपुर प्रत्याशी जैमिनी राजपूत ने मंच से ही अपने जातीय आंकड़े भी बता डाले और कहा कि 35 हजार उनके पार्टी का वोट है, यदि प्रत्याशी का सजातीय वोट उन्हें मिल जाये तो वह बड़े आराम से रिकार्ड मतों से जीतेंगे। जनसभा में लोधी मतदाताओं की खासी कमी देखने को मिली। कायमगंज व अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से भी भीड़ न के बराबर पहुंची। बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि उनकी चारो विधानसभा क्षेत्रों से पर्याप्त भीड़ पहुंची थी।