29 लाख रूपये व कीमती सोना हड़पने में दो के खिलाफ वाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्यापार करानें के नाम पर 29 लाख रूपये और कीमती सोनें को हड़प लेंने के मामले में कम्पनी के डायरेक्टर व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है|
अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से शहर के लोहाई रोड निवासी सिद्धार्थ अग्रवाल नें  बरेली के पुराना एआरटीओ कार्यालय निवासी विवेक रस्तोगी (मैनेजिंग डायरेक्टर ), डायरेक्टर निशांत अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया| जिसमे सिद्धार्थ ने कहा कि आरोपियों नें नये आभूषण कारोबार साझे में करनें की इच्छा जाहिर की| निशांत नें इसके लिए प्रंचाइजी बनाकर आधा निवेश करनें की सलाह दी| पूरे कारोबार को चलाने के लिए दो करोंड रूपये चलानें की आवश्यकता बतायी| जिसके चलते सिद्धार्थ नें एक करोड़ का भुगतान आरोपियों को कर दिया| इसके साथ ही एक करोड़ रूपये रूपये फर्म कपिश ज्वैलर्स ने क्रेडिट कर दिया|
कुल मिलाकर विवेक रस्तोगी, निशांत अग्रवाल नें सिद्धार्थ के 2994332 रूपये व 1222533 मिलीग्राम 24 कैरेट सोना हिसाब किताब में दोनों के पास| जो धोखाधड़ी के साथ रख लिया गया| जिसे आरोपी नही दे रहे है|  जिसके चलते कोर्ट में गुहार लगायी गयी है|