पुलिस ने फ्लेग मार्च के दौरान चुनाव के पोस्टर लगा रहे तीन को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जिले में आदर्श आचार संहिता पूरे जनपद में लागू है| लेकिन उसका भय लोगों में नजर नही आ रहा है| जिसके चलते प्रत्याशियों के पोस्टर दीवारों पर चिपका रहे तीन युवकों को पुलिस नें फ्लेग मार्च के दौरान हिरासत में ले लिया|
शुक्रवार को सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा व थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में  पुलिस नें पंचायत चुनाव को लेकर फ्लेग मार्च किया| पुलिस नें ग्रामीणों को इसमें पुलिस अधिकारियों ने लोगों से पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। चुनाव में किसी भी तरीके की अशांति फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बाजार से होते हुए विभिन्न गांवों से गुजरे। जिधर से भी जवान गुजरते लोग कौतूहल की नजरों से देखने लगते थे। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी|
सीओ नें कहा कि कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। लोग भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निबटा जाएगा।