जाम लगाने में 30 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बिजली कर्मी की करंट लगनें से मौत के बाद परिजनों के द्वारा लगाये गये जाम के मामले में पुलिस नें 30 लोगों को नामजद किया है| पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गयी है| मुकदमा दर्ज होनें के बाद आरोपियों में खलबली है|
थाना क्षेत्र के ग्राम किदबई नगर निवासी 21 वर्षीय संविदा कर्मी दीपक पुत्र ब्रजमोहन बिजली ठीक करते समय अचानक बिजली सप्लाई आ जाने से मौत हो गयी थी| जिससे आक्रोशित परिजनों में कस्बे की मिठाइया वाली गली के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया था| जिसके मामले में कस्बा  इंचार्ज राकेश कुमार शर्मा नें प्रवीन कुमार राजपूत पुत्र अमर सिंह निवासी टाडा बहरामपुर, राजन उर्फ राजा, शालू पुत्र ब्रजमोहन व रेखा पत्नी ब्रजमोहन निवासी किदवई नगर, शिवम पुत्र श्याम बाबू निवासी किदबई नगर, नित्य प्रकाश पुत्र भारत सिंह निवासी शास्त्री नगर, शिवम पुत्र मुन्नालाल निवासी निवासी सुभाष नगर, शिवम द्विवेदी पुत्र दिवाकर निवासी सुभाष नगर, सुंदरम पुत्र गिरीश चंद निवासी गांधी नगर, ऋषि पुत्र गिरीश चंद निवासी गांधी नगर, दीपक कठेरिया निवासी गाँधी नगर, निहाल श्रीवास्तव पुत्र चेतराम, सूरत नारायण वर्मा पुत्र श्याम नारायण निवासी आजाद नगर, आकाश गुप्ता पुत्र छोटे लाल, वरूण गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता,प्रभाकर राजपूत पुत्र पुत्तुलाल, भूरा पुत्र बादशाह निवासी मिठईया गली, आरिफ निवासी मिठईया गली, आशू खां सभासद, इजाजत खां (सभासद), विकास पुत्र संजय हलवाई निवासी गाँधी नगर, प्रिंश गुप्ता उर्फ बेनामी निवासी शास्त्री नगर, चेतन गुप्ता व हिमांशु गुप्ता पुत्र  छोटे लाल निवासी शास्त्री नगर,राजू पुत्र रामनाथ निवासी किदवई नगर, बृजेश पाल पुत्र अमर सिंह पाल निवासी किदवई नगर, सर्वेश पुत्र शिवधनी निवासी शास्त्री नगर के खिलाफ धारा 147 , 341, 353, 504, 506, 188, 269 270 व महामारी अधिनयम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया |