जिला पंचायत चुनाव को लेकर मुस्लिम मतदाताओं में सेधमारी

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) चुनाव का मौसम दिन व दिन गर्म होता जा रहा है| दावेदार भी अपनी जोर तेज करते जा रहें है| जोर-तोड़ का दौर भी शुरू है| रूठों को मनाने का और मना कर गले लगाकर उसे अपने पक्ष में करने को दावेदार दिमांग लगा रहे है|
राजेपुर जिला पंचायत वार्ड नम्बर 2 में भी प्रत्याशियों की कदम ताल तेज है| सुबह से शाम तक घर-घर जाकर कुंडी बजाकर मतदाताओं को लुभाने की हवा चल रही है| इसी वार्ड से अपनी पत्नी पूनम सोमवंशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे विजय सोमवंशी नें मुस्लिम गांवों में भ्रमण कर समर्थन जुटाया| मुस्लिम समाज के लोगों ने विजय को हाथों हाथ लेकर गले लगा लिया और समर्थन देने का ऐलान भी किया|
पंचायत चुनाव सिर चढ़कर बोलनें लगा है| दावेदारों का सुबह से लेकर देर रात तक लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला जारी है। उधर पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। गांवों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में वोट के लिए जोड़ तोड़ की रणनीति शुरू हो गई है। एक दावेदार समर्थन मांग कर जा रहा है तो दूसरा धमक जा रहा है। लोगों को लुभाने के लिए दावतों का दौर भी शुरू है। बाजार व गांव के बाहर, खेतों में पहुंच कर दावेदार गुहार लगा रहे हैं।
ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में आरक्षण की तस्वीर बदल गई है। कई स्थानों पर जहां पुरुष मैदान में थे वहां महिला सीट घोषित होने के बाद पुरुष अपने परिवार की महिलाओं को चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे हैं। बैनर व पोस्टरों को अब बदला जा रहा है। कई ऐसी भी ग्राम पंचायतें हैं जहां महिलाएं स्वयं चुनावी समर में लोगों के बीच जाकर समर्थन मांग रही हैं।