जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दो दिन में बिक्री हुए दस पर्चे

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले दावेदारों नें नामाकंन पत्रों की बिक्री शुरू होते ही विकास खंड कार्यालयों व जिला मुख्यालय के चक्कर लगाना तेज कर दिया गया| नामांकन पत्र बिक्री का गुरुवार को दूसरा दिन था| जिसमे विकास खड़ कार्यलय व जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र खरीदनें के लिए दावेदार पंहुचे|
विकास खंड राजेपुर में प्रधान पद के लिए दो  दिनों में कुल 11 नामांकन पत्र बिक्री हुए| इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य के भी 11 पर्चे बिक्री हुए| वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दो दिनों में केबल 2 पर्चे ही खरीदे गये|
वही विकास खंड मोहम्मदाबाद में प्रधान पद के कुल 15, क्षेत्र पंचायत के 2 व ग्राम पंचायत सदस्य का एक भी पर्चा बिक्री नही हुआ| विकास खंड कमालगंज में चाैथे चरण के चुनाव में प्रधान पद के लिये 67, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 13 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 20 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई|  विकास खंड बढ़पुर में दो दिनों में नामांकन पत्र बिक्री का खाता भी नही खुला| यही हाल नवाबगंज विकास खंड कार्यालय में भी रहा| वहां भी एक भी पर्चा बिक्री नही हुआ|
वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला मुख्यालय के 30 वार्डो के लिए दो दिन के भीतर कुल 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई|