फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कहते है कि नौनिहालों की पुकार तो ऊपर वाला भी सुन सुनता है तो फिर जिला प्रशासन क्यों नही उनकी बात सुनता| जिलाधिकारी से पटेल पार्क के सुन्दरीकरण करानें की गुहार को उन्होंने सुना और पटेल पार्क पंहुचकर निर्माण कार्य को देखा और पार्क का जल्द से जल्द सुन्दरीकरण करानें के निर्देश दिये|
बीते 26 मार्च को विधि द्विवेदी अग्रज मिश्रा, विधान द्विवेदी, देवांक द्विवेदी, यशराज अवस्थी, सनी अवस्थी, करिश्मा मिश्रा, गौरव मिश्रा, सार्थक मिश्रा आदि नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के कार्यलय में पंहुचकर पटेल पार्क को खेलनें योग्य बनाये जाने की गुहार लगायी थी|
नौनिहालों की मांग को जिलाधिकारी नें गंभीरता से लिया और रविवार को सुबह वह पटेल पार्क आ पंहुचे| उन्होंने ईओ रविन्द्र कुमार को तलब किया| ईओ नें डीएम को बताया कि पटेल पार्क में ओपन जिम, टहलने हेतु चारों ओर फुटपाथ, फाउन्टेन, बच्चों के लिए प्ले ग्राउन्ड आदि निर्माण कार्य कराये जा रहे है| डीएम नें गुणवत्ता पूर्ण होंने के साथ ही समय से कार्य पूर्ण करानें के निर्देश दिये|
इसे भी पढ़े- डीएम अंकल! शहर में एक भी पार्क नही हम कहाँ खेलें?