फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) रविवार को सीएचसी फैजबाग में आरोग्य मेलें में कोरोना वैक्सीन लगनी थी| जिसके चलते पंहुचे भाजपा नेताओं के सामने एक चिकित्सक नें बैक्सीन को फर्जी बताकर और पीएम मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया| यह जानकारी होनें पर भाजपा नेता भड़क गये| काफी देर हंगामा किया|
आरोग्य मेले में सांसद मुकेश राजपूत को रहना था| जिसके चलते भाजपा नेता सुगंध गंगवार अपने साथ लगभग एक सैकड़ा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने सीएचसी पंहुचे| उनके साथ जिला महामंत्री सुनील रावत, उपाध्यक्ष जय गंगवार, मंडल अध्यक्ष रामलखन राजपूत भी आ गये|
उसी दौरान आरोप है कि चिकित्सक शिशिर यादव वैक्सीन लगवानें आये एक वृद्ध दम्पत्ति से कहा कि की कोरोना वैक्सीन से कोई फायदा नही है| पीएम मोदी नें कोई दूसरी वैक्सीन लगवायी है| जिस पर वह दम्पत्ति जाने लगे तो मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं नें इसका विरोध किया| लेकिन चिकित्सक अपने आगे किसी की भी चलने नही दे रहे थे| कुछ देर में ही सांसद मुकेश राजपूत पंहुच गये| जिस पर सांसद से भाजपा नेताओं नें शिकायत की| जिस पर सांसद मुकेश राजपूत नें कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए चिकित्सक से कहा कि अपनी मानसिकता बदल लें| देश के पीएम और वैज्ञानिकों का सम्मान करना सीखें|
चिकित्सक नें बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन या पीएम के खिलाफ कुछ नही बोले थे| हम लोग कुछ व्यक्तिगत बात कर रहे थे जिसे कुछ लोगों नें सार्वजनिक कर दिया| पीएम हमारे भी हैं|