दहेज में एलसीडी ना देनें पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) दहेज में एलसीडी, वाशिंग मशीन व नकदी ना देंने से खफा ससुरालियों नें विवाहिता को घर से मारपीट कर निकाल दिया| जिसके बाद थाना पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर पति, सास व ससुर सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज किया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम खुडिना बैध निवासी प्रीति पुत्र राजबहादुर ने पति विजय कुमार पुत्र शगुन लाल के अलावा ससुर शगुन, सास ममता देवी तथा ननद रुचि सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि बीते 10 मार्च 2019 को उसका विवाह विधि-विधान के साथ हुआ था| उन्हें समर्थ के अनुसार दहेज दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज में आरोपी एलसीडी, सोफा सेट, वाशिंग मशीन व नकदी देनें की मांग की| जिसके बाद आरोपी आये दिन दहेज को लेकर मारपीट करते थे| पिता द्वारा ससुराली जनों को कई बार समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर बात नहीं बनी एक समय ऐसा आया जब ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़ित पिता के घर रह रही है|
बीते 13 मार्च 2021 को पीड़िता का पति उसके मायके आया और धमकी दी की यदि दहेज का सामान लेनें के बाद ही घर में प्रवेश करनें देंगे और गाली-गलौज भी किया|  पुलिस नें चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|