पंचायत चुनाव के दौरान बर्दाश्त नही होगी अराजकता

FARRUKHABAD NEWS PALIKA CHUNAV Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद डीएम मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा नें गांवों में बूथों की संवेदनशीलता खंगालना शुरू कर दिया है| उन्होंने बढ़पुर ब्लाक के अति संवेदनशील प्लस ग्राम रम्पुरा (राजा का नगला) में लगी चौपाल में वहां के लोगों के साथ वार्ता की। ग्रामीणों से बातचीत में आफसरों ने फीडबैक लिया। डीएम नें साफ कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की अराजकता बर्दास्त नही की जायेगी|
जिलाधिकारी नें कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों| चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हर किसी की जिम्मेदारी है| जिससे यह गाँव अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी से बाहर निकल सके| उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन के अपना उम्मीदवार चुनें| इसके साथ ही डीएम नें  शस्त्रधारकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष से कहा कि समय से पूर्व संबंधित शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा करा लिए जाएं। संदिग्धों पर पैनी नजर रखें। चुनाव में विघ्न न पड़ने पाए।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवेदनशीलता के बारे में पूछा तो सभी ने माहौल बिल्कुल शांतप्रिय होने का दावा किया। किसी प्रकार की कोई खलल नहीं उत्पन्न होगी, इस बात का ग्रामीणों ने पूर्ण भरोसा दिलाया। डीएम व एसपी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी हो। शिकायत प्राप्त हुई तो बिना किसी भी सुनवाई के सीधे सीधे कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएग।
एसडीएम सदर अनिल कुमार, तहसीलदार राजू कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|