डीएम के आदेश से 108 एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मरीज बैठानें के लिए रूपये की मांग करनें के मामले में जिलाधिकारी नें एफआईआर के आदेश दिये थे| जिससे एम्बुलेंस चालकों में हड़कंप मच गया| एम्बुलेंस चालकों नें डीएम से मिल अपनी फरियाद रखी और शिकायत कर्ता के खिलाफ ही कार्यवाही की मांग की|
एम्बुलेंस चालक लोकेश कुमार नें संगठन के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह के साथ जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र सौपा| जिसमे उन्होंने कहा कि बीते 2 मार्च 2021 को एक मरीज मुन्नी देवी लोहिया अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया था | जिसको लेकर हैलेट गये| चिकित्सक नें उसे देखनें के बाद 21 दिन बाद बुलाया| मरीज मुन्नी देवी के पुत्र विजय शुक्ला निवासी बेबर रोड पायलट पर दबाब बनानें लगे की मरीज को घर वापस छोड़ दो|
मना करनें के बाद भी उन्होंनें दबाब बनाया| जिस पर अपने हेडक्वाटर बात भी करायी| जिससे विजय शुक्ला आक्रोशित हो गये| उन्होंने जो शिकायत दो हजार रुपयें मांगने की दी है| पूरी तरह गलत है| लिहाजा विजय शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही कर पायलट आदि के खिलाफ को एफआईआर के आदेश दिये गये है वह वापस लिया जाए|