उजड़ने लगा तम्बुओं का शहर, चहल-पहल की जगह सन्नाटा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को तेजी के साथ कल्पवासी घर वापसी कर गये| घर वापसी के साथ ही कल्पवासी एक दूसरे को अगले वर्ष आने का वायदा कर गये|
वैसे तो माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही रामनगरिया से कल्पवासियों का घर लौटना शुरू हो गया था| रविवार को घर वापसी तेज हो गयी| सरकारी पांडाल के तरफ तो पूरा क्षेत्र ही लगभग खाली हो गया|
बीते एक महीने तक बसे रहे तम्बुओं के शहर के उजड़जाने से अब केबल गंदगी और खरपतवार का ही साम्राज्य रह गया है|
कल्पवासी अधिकांश मेले से रविवार को घर की तरफ रुख कर गये| कल्पवासियों के जाने से इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा रहा| पुलिस को वाहनों को निकालनें में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी| जबकि साधू-महात्माओं का जान सोमवार से शुरू होगा| बच्चा बाबा के आश्रम में रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ| जिसमे सैकड़ों लोगों नें भंडारे का प्रसाद चखा| अभी मेले की दुकानें कुछ दिन लगी रहेंगी| लगभग चार दिन दुकानें हटाने में लगेंगे|