रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने में 30 पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्लेट फार्म पर नमाज पढनें की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू महासभा ने आरपीएफ थाने का घेराव किया था| हिन्दू महासभा के हस्तक्षेप के बाद आरपीएफ थानें में 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गयी है| रेलवे पुलिस नें मामले की जाँच भी शुरू कर दी|
दरअसल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के प्लेटफार्म नंबर चार पर आरपीएफ महिला विश्रामालय के पास 25 मार्च को कुछ लोगों ने दोपहर में नमाज पढ़ी थी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो वायरल होनें के बाद हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, सौरभ मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार शाम को आरपीएफ थाने का घेराव कर हंगामा किया था। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने रिपोर्ट न लिखने पर स्टेशन पर सुंदर कांड का पाठ और हनुमान चालिसा पढ़ने की चेतावनी दी थी। इसको गंभीरता से लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने विमलेश मिश्रा की तहरी पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें कहा कि प्रतिबंधित, सार्वजनिक स्थल पर नवाज अदा कर अतिचार करते हुए यात्रियों व वहां मौजूद सभी जनता के लोगों में आक्रोस उत्पन्न किया गया। आरपीएफ पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।