फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) कोरोना काल के एक वर्ष बाद आखिर वह घड़ी करीब है जब विद्यालयों में नौनिहालों की किलकारी गूंजेंगी| एक वर्ष हो रहे छात्रों के आगमन पर उनके स्वागत की रणनीति पर विचार किया गया|
बीआरसी मोहम्मदाबाद पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रंग नाथ चौधरी की अध्यक्षता में न्याय पंचायत के समस्त स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गयी । जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे 1 एक वर्ष बाद पुनः विद्यालय खुलने पर गुब्बारे व तिलक लगाकर बच्चो का स्वागत किया जायेगा। शारदा सर्वे के आधार पर ड्राप आउट बच्चो का शत-प्रतिशत नामांकन करवाया जाये । कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रमुख 14 बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा अवशेष कार्यो को ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर पूर्ण करना का प्रयास किया जाए। एआरपी मनीष अवस्थी द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा सूची प्रेरणा लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गयी|एसआरजी यदुराज सिंह पाल और एसआरजी रुचि वर्मा द्वारा ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षक संग्रह एवं संदर्शिका पर गहनता से चर्चा की गई तथा सभी अध्यापकों को नवीन प्रेरणा लक्ष्य एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने के निर्देश दिये गये|
संकुल शिक्षक कृष्णधार मिश्रा, हरिओम पांडेय, अभिषेक यादव, आशीष यादव , आदित्य निर्मल, शिक्षक नेता विजय बहादुर सिंह , अनिता सिंह, डॉ० देवेंद्र यादव आदि रहे|