सिंगल स्टेज डिलीवरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरनें पर बैठे कोटेदार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व की भांति कोटेदार को सिंगल स्टेज डिलीबरी की मांग को लेकर कोटेदारों नें शहर के सातनपुर आलू मंडी के सामनें एफसीआई गोदाम पर कोटेदार अनिश्चित कालीन धरनें पर बैठ गये| इसके साथ ही जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया|
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन यूपी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में जिले भर के कोटेदार धरनें पर बैठ गये हैं| कोटेदारों नें 6 सूत्रीय मांगे रखी हैं| जिसमे सिंगल स्टेज डिलीबरी डोर स्टेप डिलीबरी, सिंगल स्टेज व्यवस्था से कोई समस्या ना होना, परिवहन ठेकेदार के पास पर्याप्त संख्या में ट्रक और ट्रैक्टर उपलब्ध हैं| उस ठेकेदार द्वाराफरवरी माह में वितरण माह मार्च का खाद्यान हाट शाखा केंद्र बढ़पुर में अपने ट्रकों के माध्यम से उतारा जा रहा है| कोटेदारों नें मांग करते हुए कहा कि यदि ठेका निरस्त करना था तो सम्बन्धित फर्म का पूरा ठेका निरस्त करके उसको काली सूची में डाला जाना चाहिए| केबल सिंगल स्टेज-डोर स्टेप का ठेका निरस्त किया गया जिसे दोष पूर्ण बताया|
इस दौरान रोहितताश कुमार, गोपाल दास कपूर मोहित गुप्ता, माया प्रकाश शुक्ला, सौरभ शंकर दुबे, पुनीत पालिवाल, राजेन्द्र सिंह, नीलेंद्र दुबे, रामगोपाल यादव, जय कुमार साध, विपुल शंकर, गंगाराम, प्रवेश पाठक, अजय कुमार व मुकेश राजपूत, आलोक सिंह आदि रहे|