संदिग्ध कार से कूदा छात्र, अपहरण की आशंका में पुलिस जाँच में जुटी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्कूल जा रहे छात्र का अपहरण कर कार सबार लेकर निकले| अचानक छात्र कार से कूद गया| पास में ही दुकानदार नें डायल 112 को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी| पुलिस पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशम बाग निवासी शाबिर सेना की सिखलाइट रेजिमेंट में सिबिलियन कुक हैं| उनका 13 वर्षीय पुत्र समीर गुरु द्वारा स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है| समीर के अनुसार सुबह वह लगभग 8 बजे विधालय के लिए निकला | उसे स्कूल के निकट ही एक कार सबारों नें गाड़ी में बिठा लिया| छात्र समीर के अनुसार कार में दो बालक और थे| कार सबार उसे लेकर शहर की तरह पंहुचे| तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर उसने समझदारी दिखाते हुए कार से छलांग लगा दी| छात्र को कार से कूदा देख कार सबार फरार हो गये|
जिसके बाद समीर नें लाल दरवाजे पर दुकानदार दिनेश दुबे निवासी सेनापति के फोन से परिजनों को फोन किया| लेकिन फोन नही लगा| हालात की गंभीरता को समझते हुए दिनेश नें डायल 112 को फोन पर सूचना दी| जिसके बाद डायल 112 के साथ ही शहर कोतवाली के एसएसआई मो० अकरम लाल दरबाजे पर पंहुचे| उन्होंने शमीर से पड़ताल की| इसके बाद पुलिस छात्र को लेकर उसके घर शीशम बाग फतेहगढ़ पंहुची| जहाँ पुलिस नें पूंछतांछ की| अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटे समीर ने बताया कि कार सबारों नें उसके साथ मारपीट भी की|
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजवीर सिंह नें बताया जेएनआई कि अभी कुछ कहना सम्भव नही है| पुलिस जाँच कर रही है| जाँच के बाद ही पूरा मामला साफ होगा|