पुलिस नें हत्या के केस में लगा दी अंतिम आख्या, कोर्ट ने की निरस्त

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें में पर्याप्त साक्ष्य होनें के बाद भी अंतिम आख्या लगाकर कोर्ट में पेश की| जिसे कोर्ट नें निरस्त कर पुन: विवेचना के आदेश दिये|
शहर के आवास विकास निवासी विमला देवी नें कोर्ट के आदेश पर थाना नवाबगंज के गांव बराकेशव निवासी बलवीर सिंह यादव, आदेश सिंह यादव, दीवेश यादव, पंकज, संदीप, नीटू, राजेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था|  जिसमे कहा कि 5 फरवरी 2012 को उसके पुत्र यशपाल का विवाह आदेश सिंह यादव की पुत्री प्रवीना के साथ हुई थी। यशपाल प्रवीना की विदा कराने ससुुराल गया। वहां 25 अगस्त 2014 की सुबह समधी व परिजनों ने यशपाल को गोली मार दी। प्रवीना बचाने आई तो उसे भी गोली मार कर घायल कर दिया। 9 सितंबर 2014 को कानपुर में इलाज के दौरान यशपाल नें दम तोड़ दिया था| उसके बाद उसकी पत्नी प्रवीना की भी मौत हो गयी थी|  कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमें में थाना नवाबगंज पुलिस विवेचना कर रही थी| जिसमे पुलिस नें फाइनल रिपोर्ट लगाकर आख्या कोर्ट में पेश की| विमला देवी की तरफ से अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें फाइनल रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर कोर्ट में दलीले पेश की| जिस पर कोर्ट नें विमला देवी के अधिवक्ता की दलीलों से सहमत होकर पुन: नवाबगंज थानाध्यक्ष को पुन: विवेचना के आदेश दिये|