गंगा स्वच्छता में ना हो जाति का भेदभाव: गोविंदाचार्य

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को शहर के नारायण आश्रम पांचाल घाट पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महासचिव केएन गोविंदाचार्य नें कहा कि गंगा स्वच्छता में जाति का भेदभाव नही होना चाहिए|
नारायण आश्रम में गोविन्दाचार्य नें कहा कि नरौरा बुलंदशहर से 11अक्टूबर से चलकर 3 दिसम्बर को कानपुर में यह तीसरी स्वच्छता अभियान यात्रा पूरी होगी। उन्होंने कहा कि पहली स्वच्छता यात्रा 2016 में पूरी की थी। दूसरी स्वच्छता यात्रा कोरोना काल 2020 में हुई। गंगा स्वच्छता में जाति का भेदभाव नहीं होना चाहिए।इसमें राजनीति भी नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने गंगा स्वच्छता की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी पर इसका कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने गौ माता के बारे में पूछने पर कहा कि गौशाला की देखभाल में सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है। इस मौके परडॉ० प्रभात अवस्थी, अनिल प्रताप सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे।