सीएचसी से चिकित्सक नदारद, इलाज को भटके मरीज

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मौसम में अचानक परिवर्तन होने से सीएचसी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं बुधवार को मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे।
कस्बे में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर को ओपीडी में डॉक्टर नही बैठे| इलाज के लिये मरीज इधर-उधर एक घंटे तक भटकते रहे| पर्चा बनाने वाला कर्मचारी व बार्ड वॉय व फार्मासिस्ट गायब मिले| ओपीडी में डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी थी| इलाज के लिए आये बृजमोहन निवासी बक्सपुर ने बताया कि एक घण्टे से यहां पर कोई डॉक्टर नहीं है| सुमित व रागिनी राजेपुर ने बताया कि पर्चा बनाने वाला कोई कर्मचारी नहीं आये है| वही रिहाना निवासी हमीरपुर ने बताया कि एक घंटे से ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं है ना कोई दवा देने वाला कर्मी ही मिला| दोपहर दो बजे के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर दवा परिजनों को मिल सकी| वही चिकीत्सको की गैर मौजूदगी में अस्पताल के अंदर कुत्ते आराम करते दिखे| ओपीडी में डॉ० नीरज की डियूटी पर नही थे|
चिकित्साधिकारी डॉ० प्रमीत राजपूत ने बताया की डॉ० नीरज की डियूटी पोस्टमार्टम में लग गयी थी| इस लिए समस्या का सामना करना पड़ा|