जिले में 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  जनपद के लोगों को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के दिन से होगी। इस दौरान कुष्ठ रोग को लेकर फैली भ्रांतियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दूर किया जाएगा। साथ ही कुष्ठ रोगियों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारियाँ दी जाएगी। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वंदना सिंह का|
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ॰ दलवीर सिंह ने बताया कि दो सप्ताह तक चलने जागरूकता अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनसंदेश, पम्पलेट्स इत्यादि के द्वारा लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया जाएगा। 30 जनवरी को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, नगरों व वार्डों में कुष्ठ जागरुकता के लिए जिलाधिकारी का संदेश पढ़ा जाएगा तथा सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों का संदेश उनके द्वारा पढ़ कर लोगों को सुनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में अप्रैल 2020 से लेकर अब तक लगभग 35 नए मरीज मिले हैं, 60 कुष्ठ रोगी अभी दवा ले रहें है और 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं | जो नए कुष्ठ रोगी मिले हैं । इन सभी को नियमित रूप से दवा दी जा रही है।
क्या है कुष्ठ रोग
इस रोग के संक्रमण का कारण रोगाणु या बैक्टीरिया होता है, जिसे माइकोबैक्टीरियम लेप्री कहा जाता है, जो संक्रमण का कारण बनता है। यह संक्रमण रोगी की त्वचा को प्रभावित करता है तथा रोगी की तंत्रिकाओं को नष्ट कर देता है। यह रोग आंख और नाक में समस्याएं पैदा कर सकता है।
क्या है लक्षण
• सामान्य त्वचा की तुलना में त्वचा पर थोड़े लाल, गहरे या हल्के स्पॉट/धब्बे हो।
• यह स्पॉट/धब्बे सुन्न हो सकते है तथा यहां तक कि यह त्वचा के प्रभावित हिस्से पर होने वाले बालों के झड़ने की समस्या को भी पैदा कर सकते है।
• हाथ, उंगली या पैर की ऊँगली का सुन्न होना।
• आँखों की पलकों के झपकने में कमी।