छात्र-छात्राओं को दिया सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ट्राफिक नियमों से अवगत कराया गया| स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा पालन कराने को भी प्रेरित किया गया।
क्षेत्र के एक विद्यालय में आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे| उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की| जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया| विधायक नें सड़क सुरक्षा की महत्ता रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन अमुल्य है, जिसे यातायात के नियमों का पालन कर बचाया जा सकता है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शांति भूषण पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। पुलिस, परिवहन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जागरूकता लाने का प्रयास हो रहा है|  उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी भी दी।
यात्री कर अधिकारी वीके आनन्द, पंकज गुप्ता, ब्रजेश दुबे आदि रहे|