न्यायालय शपथ पत्र के सत्यापन का शुल्क अब 15 रूपये बढ़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को नोटरी अधिवक्ताओं नें जिला बार अनुशासन व चुनाव समिति को पत्र सौपकर न्यायालय शपथ पत्र के सत्यापन का शुल्क बढ़ाने की मांग की| जिसे समिति ने उचित बताया है| और फीस बढ़ोत्तरी पर सहमति भी दे दी|
शपथ आयुक्त विजय कुमार शर्मा, सुनील सागर, रोहित गुप्ता, प्रमोद यादव, शैलेन्द्र मिश्रा आदि नें अनुशासन व चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन को पत्र सौपा| जिसमे मांग रखी की जनपद न्यायालय में शपथ पत्र के सत्यापन का शुल्क काफी समय से 10 रूपये चल रहा है जो बहुत कम है|
अधिवक्ता/शपथ आयुक्तों के निवेदन पर अनुशासन समिति के सदस्य अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें पत्र पर सहमति लिखित रूप से दे दी| उन्होंने कहा कि शपथ आयुक्तों की मांग उचित है| पूर्व में नोटरी अधिवक्ताओं नें भी अपना शुल्क बढ़ा दिया था| लिहाजा शपथ आयुक्तों का शुल्क भी प्रति शपथ पत्र 10 रूपये से बढाकर 25 रूपये करना न्यायोचित है| लेकिन प्रत्येक शपथ पत्र पर कूपन अनिवार्य होगा|