फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें जिला पंचायत के प्रशासक का दायित्व लेनें के साथ ही अपना हंटर चलाना शुरू कर दिया है| जिसके चलते उन्होंने सोमवार को जिला पंचायत की सभी परिसम्पत्तियों की जांच करने के आदेश दिये|
सोमवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह नें जिला पंचायत कार्यालय को लेकर अपनी नजरें तल्ख कर दी| उन्होंने अपर उपजिलाधिकारी सदर को जिला पंचायत कार्यालय के परिसम्पत्ति रजिस्टर की जांच कर दो दिन के अन्दर सुस्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं| इसके साथ ही अपर मुख्य अधिकारी एनपी सिंह को वांछित अभिलेख उपलब्ध कराते हुए जांच में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये|
डीएम नें सभी उप जिलाधिकारी से 10 दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी है| रिपोर्ट में जिला पंचायत की कितनी परिसम्पत्तियां अभी सुरक्षित हैं, कितनी परिसम्पत्तियों पर अबैध कब्जा है, यदि कब्जा है तो किस प्रकार का कब्जा है एवं परिसम्पत्ति पर अबैध कब्जेदार का नाम एवं स्पष्ट पता प्रारूप पर तैयार कर उपलब्ध करानेे के निर्देश दिये हैं|