फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें शनिवार को शहर के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल महिला में फीता काटकर कोविड -19 टीकाकरण का किया शुभारम्भ। इसके साथ ही सीएचसी मोहम्मदाबाद और कमालगंज में भी टीकारण का श्रीगणेश हो गया|
लोहिया अस्पताल में चिकित्सालय में तैनात राजेश कुमारी जीएनएम को लगा कोरोना का पहला टीका| टीकाकरण के दौरान जिलाधिकारी नें बताया कि प्रथम चरण में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण होगा| इसके साथ ही डीएम नें सभी कक्षों का भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिया| टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मी व सुरक्षा बल से जानकारी ली| सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल आदि रहे| प्रथम दिन तीनो अस्पतालों में कुल जिले में 152 लोगों के लगे कोरोंना के टीके लगे|
कमालगंज में लैब असिस्टेंट के टीका लगा वैक्सीनेशन शुरू
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें कोविड 19 टीकाकरण को प्रारंभ कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजीव कटियार, लैब असिस्टेंट को टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान प्रारंभ कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कक्ष का भ्रमण कर टीकाकरण का लिया जायजा| केन्द्र पर 100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। टीके का दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। मोहम्दाबाद सीएचसी पर भी टीकाकरण शुरू हुआ|