पंचायत चुनाव में भाजपा केबल जिताऊ को ही बनायेगी प्रत्याशी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर पंचायत वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी| जिसमे आगामी पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने की रणनीति पर विचार किया गया|
भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर सरकार की योजनाओं की जानकारी देनें के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गये| जिलाध्यक्ष नें कहा कि जिला पंचायत के सभी वार्डों में प्रभारियों की नियुक्ति की है| नियुक्त वार्ड प्रभारी वार्डों में जाकर बूथ एवं सेक्टर स्तर की बैठक करके आगामी पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने की रणनीति बनाएंगे| पार्टी का लक्ष्य शत प्रतिशत सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याशी की ही जीत सुनिश्चित करने पर है| कर्मठ एवं अच्छे कार्यकर्ताओं को ही वार्ड में प्रत्याशी बनाया जाएगा|
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता नें भी विचार व्यक्त किये| पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार जिला महामंत्री डीएस राठौर एवं किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री कुलदीप दुबे ने भी विचार व्यक्त किये|
प्रधानी और बीडीसी में पार्टी को दिलचस्पी नही
जिले में प्रधानी चुनाव और बीडीसी चुनाव में प्रत्याशी बीजेपी के द्वारा लड़ाये जाने को लेकर चर्चा जोरों पर हैं| लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें जेएनआई को बताया केबल जिला पंचायत चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी उतारे जायेंगे| परिवारवाद के सबाल पर जिलाध्यक्ष नें साफ कहा केबल जिताऊ प्रत्याशी होगा| वह कोई भी हो सकता है|