गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण की गोपनीय रिपोर्ट की तलब

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम सितवनपुर पिथू के गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
रविवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह के अचानक गौशाला पंहुचने से हड़कंप मच गया| उन्हें बताया गया कि गौबंशों के भरण पोषण के लिए 75 बीघा खेत में हरा चारा बोया गया है| इसके साथ ही 8 हजार कुंतल भूसा भंडारण की क्षमता वाले कक्ष का निर्माण किया गया है| गोवंश को शीत लहर से बचाने हेतु पर्याप्त मात्रा में तिरपाल, टाट पट्टी, अलाव आदि की व्यवस्था भी की गई है। डीएम नें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कमजोर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये| इसी प्रकार जनपद की सभी गौशालाओं का पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कराकर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर गोपनीय रिपोर्ट उपलब्ध करानें के निर्देश दिये|
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एसडीएम् सदर अनिल कुमार व कायमगंज एसडीएम सुनील यादव , जिला पंचायती राज अधिकारी आदि रहे|