फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) नौटंकी कराने कजे चक्कर में पुलिस नें पूर्व प्रधान और चार को नामजद कर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार नें दर्ज कराये गये मुकदमें कहा है कि वह रात में गस्त पर थे| उसी दौरान दहेलिया प्राथमिक विद्यालय के निकट प्रधान प्रदीप अग्निहोत्री अपने साथी रामजी पुत्र मैकू, राजेन्द्र पुत्र धनपाल निवासी मिश्री कांठ शाहजहाँपुर, रामसुरत पुत्र दयाराम निवासी बदनपुर राजेपुर नौटंकी कराते मिले| उनसे जब अनुमति मांगी गयी तो वह नही दिखा सके और माफ़ी मांगने लगे| पुलिस को देखकर कई लोग मौके से खिसक गये| बिना अनुमति के की जाने वाली नौटंकी में लोग एक दूसरे के करीब बैठे थे| उन्होंने मास्क का प्रयोग भी नही किया था| बताया गया कि प्रधान प्रदीप के नाती होनें पर ख़ुशी में नौटंकी करायी गयी| पुलिस नें प्रधान प्रदीप सहित चार को नामजद कर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुर दी|