विधायक के कहने पर भी चिकित्सक नें नही किया दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल बीजेपी विधायक की पैरवी पर भी नही हो सका| काफी देर खीचतान भी चली| विधायक नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| विधायक के दबाब में बाद में दूसरे चिकित्सक नें
दरअसल थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी 13 वर्षीय बालिका के साथ बीती 8 दिसंबर की रात ग्राम पंतौजा निवासी आरोपी आमिल पुत्र जुल्फिकार नें घर में घुसकर बलात्कार किया था| पुलिस नें पीड़िता की माँ की तहरीर पर पतौंजा निवासी आमिल, आकिब, जुल्फिकार, शाकिर, रामू उर्फ कमाल जेके भट्टा के खिलाफ धारा 376, 452, 506, पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| बीती रात थाना पुलिस नें बालिका का मेडिकल कराने को उसे लोहिया महिला अस्पताल में भेजा| महीला अस्पताल में पीड़िता 7:30 बजे पुलिस के साथ मेडिकल कराने पंहुची| मौके पर डॉ० ममता अरुण की डियूटी थी| लेकिन उनके मौके पर ना होनें के चलते जब उन्हें सूचना दी गयी तो उन्होंने समय पूरा होनें का हबाला देते हुए मेडिकल करनें से इंकार कर दिया| जिसकी जानकारी पीड़िता के परिजनों नें भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर को दी| विधायक कुछ ही देर में लोहिया अस्पताल आ गये| उन्होंने सीएमएस डॉ० कैलाश को बुला लिया| मौके पर डियूटी पर तैंनात डॉ० कृष्णा बोस मिलीं|  डॉ० ममता अरुण नें सीएमएस और विधायक के कहने के  बाद भी पीड़िता का मेडिकल नही किया| जिसके बाद डॉ० कृष्णा बोस से मेंडिकल कराया गया| महिला चिकित्सक की मनमानी से विधायक खफा दिखे| चिकित्सक ममता अरुण का कहना था कि आठ बजे तक डियूटी पर थी तब तक पीड़िता मेडिकल के लिए नही आयी थी|
भोजपुर विधायक नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में पीड़िता का मेडिकल ना करने के मामले में कार्यवाही होगी लापरवाही बर्दास्त नही होगी| जिलाधिकारी और सीएमओ और डीएम दोनों से बात की जायेगी|