वार्ड 6 में समस्याएं नहीं छोड़ रही लोगों का पीछा

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) मोहल्ले में समस्याएं लोगों को पीछा नहीं छोड़ रही हैं। कहीं पर बिजली के तारों की समस्या है तो कहीं लोग जलभराव की वजह से परेशान हैं। वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आने वाले तलैया मोहल्ले, मदारबाड़ी मोहल्ले का भी यही हाल है। नालों की सफाई और पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होनें से कई स्थानों पर पानी भरा रहता है। कई बार अधिकारियों के यहां शिकायत की गयी लेकिन समस्याओं को निराकरण नहीं हो पाया है।
शहर के नवविकसित मोहल्लों में तो समस्याएं हैं ही लेकिन पुराने मोहल्ले भी इनसे अछूते नहीं है। कई पुरानी बस्तियों में कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है जिससे परेशानी होती है पर सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। मोहल्ला वार्ड 6 रामनगर में भी तमाम समस्याएं हैं। वार्ड के मोहल्ला मदारबाड़ी स्थित पीपल वाली गली में बिजली की केबिल जमीन पर झूल रहीं हैं| पता नहीं कब कहां पर तार टूट जायें और हादसा हो जाये। लोग दुर्घटना के भय से सहमे रहते हैं। कई घरों से सटकर लाइनें निकली हैं जिससे बरसात के दिनों में करंट फैलने का खतरा बना रहता है। सड़क पर निकलनें वाले राहगीरों के सिर में केबिल रगड जाती है| कई स्थानों पर जलभराव भी बना रहता है। पानी के निकास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। नाला ठीक से साफ ना होनें से उसमे पानी रुक जाता और मच्छरों को जन्म देता है| नाला साफ ना होनें से पानी नही निकल पाता| जिससे कई जगह जल भराब रहता है| बरसात के दिनों में लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है।
दोपहर तक सड़कों पर पड़ा रहता कूड़ा
वार्ड के भीतर गंदगी का अम्बार है| कूड़े के ढेर दोपहर तक पड़े रहते है| जिससे गंदगी सड़कों पर पैर पसारे रहती है| लेकिन पालिका की कूड़ा उठाने की कोई नियमावली समझ में नही आ रही| जगह जगह पर गंदगी पसरी रहती है। आवारा जानवर इधर उधर कूड़ा फैलाते रहते हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समस्याओं का निराकरण न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बाशिंदों का दर्द
1. मोहल्ले में जलभराव की समस्या को दूर कराया जाये। लोगों को भारी परेशानी होती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बरसात के दिनों में निकलना मुश्किल हो जाता है। (शिव कुमार गुप्ता तलैया फजल इमाम)
2. मोहल्ले मे गंदगी का साम्राज्य फैला रहता है। फिर भी पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं लगाये जा रहे हैं। जानवर इधर उधर गंदगी फैलाते हैं इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। (नवल किशोर कलैया फजल इमाम)
3.गली में झूलती बिजली की केबिलों को बदला जाना चाहिए। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग की उदासीनता के चलते लोग परेशान हैं। अक्सर तार लोगों के सिर में लगते हैं | (वीरेंद्र कुमार तिवारी पीपल वाली गली मदारबाडी)
बोले सभासद
सभासद लल्ला वर्मा नें बताया कि कूड़ा समय से उठाने के लिए कई बार ईओ और पालिकाध्यक्ष से शिकायत की गयी| इसके बाद भी सफाई कर्मी मनमानी से बाज नही आते| पीपलवाली गली में गली तिरछी होनें के चलते खम्भे नही लगाये जा सकते | जिससे केबिल झूलती रहती है| केबिल ऊँची करने की व्यवस्था की जायेगी|