प्रथम दिवस 687 शिक्षकों नें लिया काउंसिलिग में भाग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 69,000 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 36,590 की काउंसिलिग दो व तीन दिसंबर को काउंसलिंग होनी थी| जिसमे प्रथम दिन 117 अभ्यर्थी काउंसिलिग कराने नही पंहुचे| देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही|
बुधवार को फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रथम दिन काउंसिलिग करायी गयी|  जिसमे जीआईसी में 404 व जीजीआईसी में 400 की काउंसलिंग करायी जानी थी| काउंसिलिग में परिषद की ओर से चयनित 804 शिक्षकों को हिस्सा लेंना था| लेकिन प्रथम दिन की काउंसलिंग में 117 अभ्यर्थी काउंसिलिग कराने नही पंहुचे| जीआईसी में 404 में से 324 व जीजीआईसी में 400 में से 363 नें काउंसलिंग करायी|  सुबह दस से सायं पांच बजे तक काउंसिलिग का समय निर्धारित किया गया था| लेकिन जो आभ्यार्थी मौके पर मौजूद थे उनकी काउंसलिंग करने के चलते देर शाम तक काउंसलिंग चलती रही|
बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए लालजी यादव नें जेएनआई को बताया कि 804 में से 687 नें अपनी काउंसलिंग करायी| शेष जो लोग छूट गये है वह यदि आते है तो उनकी काउंसलिंग गुरुवार को होगी| उसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी|