चीता की तलाश के लिए वन विभाग टीम नें कटरी में लगाये एक दर्जन सीसीटीवी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) बीते दिनों से कटरी में दहशत का पर्याय बने चीता को वन विभाग की टीम पकड़ने में नाकाम रही| तमाम प्रयास अभी तक बेदम नजर आये| मंगलवार को वन विभाग की टीम नें कटरी में चीता पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये है|
मंगलवार को कानपुर से आये वरिष्ठ पशु चिकित्सक आर के सिंह, डीएफओ कानपुर प्राणी उद्यान बीके सिंह, वन रेंजर कानपुर लल्लू सिंह कुशवाह, वन निरीक्षक उदय प्रताप नें गन्ने के खेत में एक पिंजड़ा लगाया और उसके साथ गन्ने के खेतों में एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये है| इन कैमरों से चीता पर नजर रखी जायेगी| इसके साथ ही टीम नें गन्ने के खेतों में पांच किलोमीटर तक कांबिंग की| जिससे उन्हें कई जगह चीता के पंजों के निशान मिले|
वन विभाग अब चीता को सीसीटीवी की जद में आने का इंतजार कर रहा है|
वन निरीक्षक उदय प्रताप नें बताया कि सीसीटीवी कैमरा व पिंजड़ा लगा दिया गया है| चीता का फुटेज आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी|