शिकायत करने पर दुकान में 26 सेंटीमीटर और बढ़ा लाल क्रास

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे चिन्हांकन अभियान के दौरान दुकानदार द्वारा डीएम से शिकायत करना मंहगा पढ़ गया| जब उसकी दुकान में 26 सेंटीमीटर लाल क्रास और भीतर लगा दिया गया| इसके साथ अन्य कई जगह पालिका कर्मियों को विरोध से दो चार होना पड़ा|
दरअसल नगर पालिका परिषद के द्वारा बीते दिन से अतिक्रमण पर लाल क्रास लगाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है| जो मऊदरवाजा तक जायेगा| अभियान का आज गुरुवार को दूसरा दिन था| लेकिन गुरुवार को विरोध जादा हुआ|
उधर बूरा वाली गली के कोने पर स्थित राजेन्द्र मेडिकल के संचालक राजेन्द्र गुप्ता नें जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया| जिसमे उन्होंने डीएम को अवगत कराया की चालीस सेंटीमीटर की कटौती कर अतिक्रमण कैसे हट सकता है| बीते दिन डीएम को राय देना मेडिकल संचालक को मंहगा पड़ गया| गुरुवार को पालिका टीम नें पुन:जाँच की| जाँच में राजेन्द्र गुप्ता के मेडिकल के भीतर 40 की जगह 66 सेंटीमीटर भीतर लाल क्रास लगाया गया|  नेहरु रोड पर एक व्यापारी नेता की दुकान में भी रेड क्रास लगाने के दौरान विवाद हो गया|