दो दरवाजे वाले कमरों में ही बनाया जाए मतदान केंद्र

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह नें विधान परिषद के लिए आगरा स्नातक खंड एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में डियूटी पर लगने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया| जिसमे उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को सतर्कता के साथ डियूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये|
फतेहगढ़ के विकास भवन सभागार में आयोजित किये गये प्रशिक्षण शिविर में डीएम नें कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर दो दरवाजे होने अवश्यक हैं| उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलदार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करें| उन्होंने कहा कि एजेंन्ट का कार्य केबल मतदाता की पहचान करना है, वह किसी प्रकार से मतदान प्रक्रिया में दखल नही कर सकता| उन्होंने कहा की सभी कार्य समय से पूर्ण हों| मतदान 1 दिसम्बर को मतदान होना है|  जिसके तहत सुबह आठ बजे से मतदान शुरू करा दिया जाए| सुबह 6 बजे सभी मतदान से सम्बंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए|  उन्होंने कहा की दिव्यांग मतदाता को व्हील चेयर से ही मतदान केंद्र में लाया जाए| सभी मतदाता दस्ताने पहनकर ही मतदान करने के लिए प्रवेश करें| जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि रहे|