कोरोना पॉजिटिव होनें के बाद सभासद की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना संक्रमित होनें से सभासद की मौत से कोहराम मच गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| जिले में अचानक बढ़े कोरोना के कहर नें एक बार फिर से लोगों में दहशत पैदा कर दी है| प्रशासन भी लगातार मास्क लगाने को लेकर सख्ती सख्त करता जा रहा है|
शहर के खतराना निवासी सभासद ऋषि तिवारी को लीवर में समस्या के चलते उनको कानपुर के पीजीआई में भर्ती कराया गया था| लेकिन कुछ राहत के बाद उन्हें घर भेज दिया गया| जिसके बाद उन्हें अचानक सांस लेनें में तकलीफ हुई तो परिजनों नें उनका कोबिड-19 टेस्ट कराया| जिसमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी| उनकी पीजीआई में मौत हो गयी| जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और साथी सभासदों में शोक की लहर दौड़ गयी|
पालिका नें भी सभासद की मौत पर मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की| वह वार्ड नम्बर 30 परशुराम नगर के दूसरी बार सभासद थे|