फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को पूरे जनपद की बैंको को खंगाला गया और संदिग्धों से पूंछतांछ की गयी|
जनपद भर में शाखा प्रबंधक से सुरक्षा इंतजामों को लेकर न सिर्फ चर्चा की बल्कि बैंक में मौजूद सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। इसके साथ ही बैंक में कोई संदिग्ध दिखने पर इसकी सूचना तुरंत सीयूजी नंबर पर दिए जाने की बात भी कही|
आप बैंक में किस कार्य से आए हो। आप यहां बैंक में पैसे जमा करने या निकालने आए हैं। कुछ इस तरह के सवाल सोमवार को बैंकों के अंदर मिले ग्राहकों से पुलिस नें किये| पुलिस नें बैंक मैनेजरों से भी बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बैंक में मौजूद सुरक्षा इंतजाम को देखा। वहीं बैंक के बाहर खड़े मिले वाहनों की भी चेकिग की गई। हालांकि पुलिस द्वारा यह चेकिग बैकों की सुरक्षा के मद्देनजर की गई। इसके साथ ही कोविड-19 के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया| लेकिन इस तरह अचानक बैंक आकर पुलिस द्वारा ग्राहकों से पूछताछ करने से कुछ देर के लिए बैंक में मौजूद ग्राहक व कर्मी सकते में आ गए।