वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा ले परखी व्यवस्था

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने वैक्सीनेशन कैम्प का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम-एसपी नें विकास खण्ड बढ़पुर के ग्राम कुटरा, याकूतगंज, नूरपुर जसमई, बरौन, सिलहा आदि का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की स्थिति को परखा| निरीक्षण के दौरान डीएम ने निगरानी समिति को वैक्शीनेशन से छूटे हुए सभी व्यक्तियों को कैम्प में बुलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम भ्रमण के दौरान डीएम-एसपी ने सभी ग्रामीणों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने हेतु कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करनें की नसीहत दी|
वैक्सीनेशन डियूटी से गायब अध्यापको को नोटिस
कोविड वैक्सीनेशन डियूटी से गायब विकास खंड शमसाबाद के प्राथमिक विद्यालय लहरा में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक कोमल कटियार, शिक्षा मित्र रूबी गंगवार, अल्का व उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरा की सहायक अध्यापक नीलम सक्सेना, किरन गंगवार, रजलामई प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक स्वेता सिंह, पपड़ी खुर्द प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक नीतू सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चन्द्र वर्मा नें नोटिस जारी किया है|