गोमय निर्मित उत्पाद की बिक्री को उमड़ी भीड़

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली से दो दिन पूर्व फतेहगढ़ स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नें विकास भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गोमय उत्पाद ग्रामीण महिलाओं को रोजगार की एक नई दिशा देंगे|
बुधवार को प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करने के बाद सीडीओ नें उत्पादों का अबलोकन किया| जिसके बाद ने कहा की गाय के गोबर से बने विभिन्न उत्पाद जिसमें दीपक धूपबत्ती ओम, श्री, स्वस्तिक, हवन कुंड आदि को महिलाओं ने बहुत ही मेहनत व लगन के साथ बनाया है। इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिला है एवं भारत की पहचान भी वैश्विक स्तर पर हो रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का भी यही संदेश है कि स्थानीय बाजारों में स्थानीय स्तर के उत्पादों की बिक्री हो जिससे रोजगार में बढ़ोतरी हो सके। और लोग बहुत अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकें।
सीडीओ नें 35,100 रूपये कीमत की गोमय किट खरीदी|  धन लक्ष्मी समूह की महिलाओं ने मोमबत्ती का स्टाल लगाया।अमेठी जदीद की हेमा ने मास्क का स्टाल लगाया। स्टालों पर खूब भीड़ उमड़ी। उद्घाटन अवसर पर 558 गोमय किट की बिक्री से कुल रुपये 55800.00 की किट बिकी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आदेश अवस्थी ने 100 डिब्बे खरीदे।
जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, जिला मैनेजर डॉ० महेंद्र नामदेव, वीरेन्द्र सिंह, राधिका महिला स्वयं सहायता समूह की सचिव अनुराधा, अमित प्रभाकर, डीआरपी  सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप कुमार, ब्रजेन्द्र, आशीष, अंजू अवस्थी,आकांक्षा सक्सेना, राधा,उपदेश, आदि रहे।