मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरुक करने में लायें तेजी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे डीएम नें सभी विभागों को महिलाओं को जाग्रत करने में तेजी लाने के निर्देश दिये|
डीएम मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को अधिक से अधिक जाग्रत किया जाए। जिससे महिलाए आगे बढ़कर अपनी बात आसानी से बिना किसी डर व झिझक के रख सकें एवं महिलाए अपने आपको सशक्त महसूस करें|  इस उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाए। नुक्कड़ नाटक-वाद विवाद प्रतियोगिताए कराई जाए। अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी-समाजसेवियों को सम्मानित किया जाए। बाल ​विवाह-बाल श्रम आदि से संबंधित वर्कशॉप कराए श्रम प्रर्वतन अधिकारी लगायें| उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन कराया जाए| विशेष परामर्श दाताओं की टीम का गठन करने के निर्देश दिए| सभी कार्यक्रमों के आयोजन से पूर्व में ही बनायी जाए रूपरेखा उसी अनुसार कराए जाए कार्यक्रम।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे|