नंद बाबा मंदिर नमाज केस को लेकर एलर्ट रहा प्रशासन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मथुरा में  नंद बाबा मंदिर में नमाज पढने के मामले को लेकर जिले में भी पुलिस एलर्ट मोड़ में रही| जिला प्रशासन की नजर जुमे की नमाज की तरफ रही| अफसर लगातार कदमताल करते रहे| इसके साथ ही समय-समय पर हालात का जायजा लेते रहे|
दरअसल बीते 30 अक्टूबर 2020 को मथुरा में  नंद बाबा मंदिर बिना अनुमति के मंदिर परिसर में दो नें नमाज पढ़ी। आरोप है कि मंदिर में नमाज पढ़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। मामला सामने आने के बाद पुजारियों में रोष पैदा हो गया और इसकी शिकायत भी की गई। सेवायत की शिकायत पर फैसल खान, चांद मोहम्मद, आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज मामला दर्ज किया गया था| मधुरा पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है|
इसी नंद बाबा मन्दिर नमाज केस के बाद शुकवार को नगर की मस्जिदों में होनें वाली जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट रहा| नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ राजवीर, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि ने सभी मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था देखी और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
फुटकर पटाखा दुकान के स्थान का लिया जायजा
दीवाली को लेकर पटाखा की बिक्री होनी है| जिसके लिए बीते दिन ही डीएम नें बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये थे| जिस जगह पर फुटकर पटाखा की दुकानें गलती हैं उस जगह की  भौगोलिक परिस्थितियों का भी नगर मजिस्ट्रेट और सीओ नें जायजा लिया|