परिपक्वता अवधि के बाद भी भुगतान नही, खफा सहारा के अभिकर्ताओं का कोतवाली में हंगामा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) अपनी मेहनत की कमाई का हजारों रुपए सहारा इंडिया कंपनी में जमा करने वाले निवेशक परिपक्वता अवधि बीतने के बाद भी राशि न मिलने से अब सरकारी दफ्तरों में न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। जिससे उनके रूपये जमा करानें वाले अभिकर्ता भी परेशान है| कम्पनी की झूठे वादों से तंग अभिकर्ताओं नें कोतवाली में हंगामा किया|
गुरुवार को निवेशको की परिपक्वता अवधि बीतने के बाद भी भुगतान ना करने से खफा अभिकर्ताओं नें भोलेपुर शाखा और शहर की ठंडी सड़क शाखा को खुलने नही दिया| ठंडी सड़क पर शाखा ना खुलने की खबर पर पुलिस मौके पर पंहुची और शाखा प्रबन्धक लाल बहादुर सिंह को हंगामा कर रहे अभिकर्ताओं को कोतवाली ले आयी| प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय से वार्ता हुई| अभिकर्ताओं नें आरोप लगाया कि कम्पनी लगातार भुगतान के नाम पर गुमराह कर रही है| कई वादे करने के बाद भी निवेशक परिपक्वता अवधि बीतने के बाद भी भुगतान नही हुआ| निवेशक उन्हें परेशान कर रहा है|
शाखा प्रबन्धक लाल बहादुर नें एक वीडियो सुब्रत राय सहारा की दिखायी| जिसमे सहारा नें मार्च में पैसे देंने का वायदा किया है| प्रभारी निरीक्षक नें मार्च तक प्रतिक्षा करने का के लिए कहा| उन्होंने समझाकर मामले को शांत कर दिया| इस दौरान अभिकर्ता राजीव कटियार, गौरव गुप्ता, अजय यादव, अरुण कटियार, दुर्गेश, यादराम भोलेपुर आदि रहे|