फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) तहसील अमृतपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के सामने भूमि पर अबैध कब्जे की शिकायतों की भरमार रही|
तहसील में पंहुचे जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों नें फरियादियों का दर्द सुना| डीएम-एसपी आने की सूचना पर दूर-दूर से फरियादी पंहुचे| कमला पत्नी अनिल ने डीएम को शिकायत में कहा कि 2008 में शिक्षा मित्र चयन हुआ था जिसमें विद्यावती का गलत चयन कर दिया गया| तहसील दिवस में अधिकतर फरियादी अपनी भूमि कब्जे की शिकायत लेकर पंहुचे| जिस पर जिलाधिकारी नें कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम अमृतपुर बिजेंद्र कुमार को निर्देश दिये कि खुद पुलिस के साथ मौके पर जाकर भूमि सम्बन्धी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें| पूरे तहसील दिवस में कुल 73 फरियादी पंहुचे जिसमे से केबल 10 को न्याय की रबड़ी चाटने को मिली|
सीओ राजवीर सिंह, बीडीओ श्री प्रकाश, डीडीओ दुर्गादत्त शुक्ला, एबीएसए रमेश जौहरी आदि रहे |