फर्रुखाबाद:(फतेहगढ़ प्रतिनिधि) जिला प्रशासन नें फिर एक बार अतिक्रमण पर अपनी नजरें टेढ़ी कर दी| सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया और चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्यवाही होगी|
अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने अभियान चला कार्रवाई की। जिससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम ने दुकान के आगे रखे सामानों को जब्त कर लिया।
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य व सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ के नेतृत्व में फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग से सीएमओ कार्यालय की दीवार के किनारे-किनारे हाथीखाना तक किये गये अतिक्रमण पर जेसीबी गरजी जिससे हड़कंप मच गया| कई तो अपने खोखे खुद ही उठा ले गये| इस दौरान कुछ दुकानदारों के साथ कर्मियों की नोकझोंक भी हुई। दुकानदारों को चेतावनी दी यदि उन्होंने अतिक्रमण दोबारा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। अभियान के दौरान टीम ने जेसीबी की मदद से मार्ग में अवरुद्ध बन रहे चबूतरों को धराशायी कर दिया। इस दौरान पालिका कर्मियों ने दुकान के आगे रखे सामानों को भी कब्जे में ले लिया। जिसके चलते कई जगह दुकानदार टीम के सामने गिड़गिड़ाते दिखाई दिये।
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें जेएनआई को बताया कि अतिक्रमण अभियान अब युद्ध स्तर पर चलेगा| लाल दरवाजे से लेकर मऊदरवाजा तक अभियान भी चलेगा| आवास-विकास मुख्य मार्ग पर भी जल्द ही अभियान चलाया जायेगा |