नाक-मुंह दबाकर हुई थी सतीश की हत्या, चार के खिलाफ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात घर के बाहर पड़े मिले वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| जिसमे उनकी मौत नाक-मुंह दबाने से होना बताया गया है| उधर पुलिस नें मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायण दास निवासी सतीश चन्द्र गुप्ता की बीते दिन हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिया गया था| परिजनों के अनुसार घटना के समय घर में कोई मौजूद नही था| पुलिस ने सतीश चन्द्र के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को दोपहर बाद कराया|
शव का पोस्टमार्टम डॉ० सोमेश अग्निहोत्री नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में सतीश की मौत नाक-मुंह दबाने के बाद स्वांस नली अबरुद्ध होनें की पुष्टि हुई| इसके साथ ही उनके नाक, मुंह, सिर आदि जगह पर एक दर्जन से अधिक चोटों के निशान मिले| जिससे पता चला है कि उनके साथ पहले मारपीट भी की गयी थी|
मृतक के भतीजे अंकित गुप्ता नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे अंकित नें साड़ी संसार के मालिक संदीप अग्रवाल व उनके भाई विवेक अग्रवाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी सेनापत व लकी चावला व बिक्की चावला निवासी नारायण दास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है| घटना के पीछे भूमि विवाद बताया है| पुलिस नें जाँच तेज कर दी है| वहीं पता चला है कि आरोपी घर से फरार हो गये हैं |
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जल्द आरोपी गिरफ्तार किये जायेगा|