मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार का ईनामी जख्मी, दारोगा सिपाही भी घायल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद प्रतिनिधि) पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया| जबकि एक दारोगा और एक सिपाही भी गोली लगने में जख्मी हुए है| तीनो को सीएचसी में भर्ती किया गया है|
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में चिलसरा फर्रुखाबाद मार्ग पर बदमाशों के होने की सूचना पर एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखते ही बाइक सवार बदमाश शमसाबाद की ओर भागा। उधर से थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत पुलिस बल लेकर आ गए। सहरैया तिराहे के पास एसओजी और पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में जनपद कासगंज थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव दहेलीपुर खुर्द निवासी ऋषि मिश्रा पुत्र किशनचंद्र मिश्रा उर्फ दीपू के पैर में गोली लग गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर को जनपद एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र में 11 बदमाशों ने आलू भरा ट्रक लूटा था। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजवीर सिंह गौर ने घायल बदमाश से पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि आरोपी पर  25 हजार रुपये का इनाम एटा पुलिस अधीक्षक ने घोषित कर रखा था|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जेएनआई को बताया कि आरोपी पर विभिन्य जनपदों के साथ ही फतेहगढ़ में भी मुकदमा दर्ज है| उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है| आरोपी एटा आलू भरे ट्रक की लूट में प्रमुख अपराधी था| उस पर तकरीबन आधा दर्जन मुकदमें थे| आरोपी पर एटा में 25 हजार का इनाम था|