‘बार’ चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन, अब दो दिसम्बर को होगा मतदान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथियों में अब परिवर्तन किया गया है| इसके साथ ही प्रत्याशियों के लिए अनुभव की समय सीमा में भी बदलाव किये गये है|
सोमवार को बार चुनाव समिति के सदस्य डॉ० दीपक द्विवेदी, डॉ० अनुपम दुबे और शिवप्रताप सिंह नें नया कार्यक्रम जारी किया| जिसके तहत अब 30 सितम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन,  आपत्तियां 5 अक्टूबर, सूची पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण 13 अक्टूबर, बैध मतदाता सूची का प्रकाशन 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की बिक्री 26 अक्टूबर, 2 नवम्बर को नामांकन, 4 नबम्वर को नामंकन में आपत्ति, नामांकन पत्रों की जाँच और आपत्ति निस्तारण 5 नवम्बर, 6 नवबंर नाम वापसी, प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 9 नवबंर, मतदान 2 दिसम्बर व मतगणना भी उसी दिन होगी| इसके बाद शपथ ग्रहण 7 दिसम्बर को आयोजित होगी|
अनुभव में भी किया गया बदलाव
अब अध्यक्ष के लिए 20 वर्ष, उपाध्यक्ष 18 वर्ष, महासचिव 15 वर्ष, संयुक्त सचिव 10 वर्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व लेखा परीक्षक के लिए 7 वर्ष, कार्यकारणी सदस्य के लिए 5 वर्ष का विधि व्यवसाय का अनुभव तय किया गया है|