सीएमओ के साथ डीएम द्वारा अभद्रता से भड़के चिकित्सक, आंदोलन की चेतावनी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रायबरेली में मुख्यचिकित्साधिकारी के साथ अभद्रता करने में रायबरेली के जिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चिकित्सक सड़कों पर आ गये है| यहाँ चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल नें कलेक्ट्रेट पंहुच कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| कार्यवाही ना होनें पर आन्दोलन पर जाने की चेतावनी दी है|
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ० वीके दुबे और सचिव डॉ० अजय कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पंहुचे और सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिसमे चिकित्सकों नें कहा कि बीते दिनों रायबरेली के डीएम ने नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जिसमे उन्होंने सीएमओ डॉ.संजय कुमार शर्मा नें अभद्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग किया| जिससे पूरे चिकित्सक वर्ग के सम्मान को धक्का लगा है|
लिहाज प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रायबरेली के डीएम का तबादला करने के साथ ही गैर विभागीय अधिकारीयों के साथ चिकित्सकों की बैठक में उनका प्रोटोकॉल क्या होगा यह भी तय हो| यदि मांगो पर विचार नही हुआ तो आंदोलन किया जायेगा|
इस दौरान डॉ० प्रदीप सिंह, डॉ० श्रेय खंडूजा, डॉ० कैलाश, डॉ० मनोज पाण्डेय आदि रहे|